प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लद्दाख के अपने दौरे में सेना के जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय सेना का मुकाबला दुनिया में कोई नहीं कर सकता |
गलवान में शहीद हुए जवानों को उन्होंने एक बार और श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हमारे सैनिको के शौर्य को सारी दुनिया ने देखा है और कोई भी गफलत में न रहे भारत अगर मित्रता करना जानता है तो लोगो को अपने सीमा का अतिक्रमण करने पर जवाब देना भी जानता है |
भारत शांति चाहता है पर ये हमारी कमजोरी नहीं है हम वतन के लिए अपने अंतिम सांस तक संघर्ष करने वाले लोग है और धरती माँ के लिए हम अपने रक्त की अंतिम बूंद भी अर्पित कर देंगे |
लद्दाख के अपने त्वरित दौरे में मोदी ने न सिर्फ सैनिको का हौसला बढाया बल्कि उनको वादा भी किया की पूरा देश उनकी चिंता करता है और देश के एक सौ तीस करोड़ लोग सेना के जवानों के साथ है |