सऊदी अरब के नोट पर भारत का गलत नक्शा दिखने पर विदेश मंत्रालय ने जताया कड़ा एतराज.......

Update: 2020-10-30 06:22 GMT


भारत ने सऊदी अरब द्वारा पिछले हफ्ते जारी एक बैंक नोट में देश की सीमाओं के 'गलत चित्रण' पर खाड़ी देश को अपनी चिंता से अवगत करा दिया है और उससे कहा है कि इसे 'ठीक करने के लिए त्वरित कदम' उठाए। यह जानकारी गुरुवार को विदेश मंत्रालय ने दी। नए 20 रियाल के नोट पर प्रिंट किए गए वैश्विक मानचित्र में जम्मू-कश्मीर और लेह को भारत के हिस्से के रूप में नहीं दिखाया गया है। जी-20 समूह की सऊदी अरब द्वारा अध्यक्षता किए जाने के अवसर पर इसे जारी किया गया। विदेश मंत्रालय ने एक ब्रीफिंग में कहा, "सऊदी अरब के मौद्रिक प्राधिकरण द्वारा 24 अक्टूबर को G20 की सऊदी अध्यक्षता के अवसर पर यह नोट जारी किया गया।"

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि भारत ने सऊदी अरब से कहा है कि मामले में त्वरित सही कदम उठाए जाएं और कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का पूरा हिस्सा भारत का अभिन्न अंग है। श्रीवास्तव ने साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'आप जिस बैंक नोट का जिक्र कर रहे हैं उसे हमने देखा है जिसमें भारत की सीमाओं का गलत चित्रण किया गया है खबरों के मुताबिक, मानचित्र में गिलगिट-बाल्टिस्तान सहित पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को भी पाकिस्तान का हिस्सा नहीं दिखाया गया है। इस मानचित्र को लेकर पाकिस्तान के मीडिया में भी काफी शोर मचा हुआ है।

अराधना मौर्या

Similar News