कम समय में उचाईयों को छूने के बाद जिओ ने हाल ही में अपने यूज़र्स को एक बहुत बड़ी चेतावनी दे डाली है। हमेशा ही अपने यूजर्स के लिए कमाल की सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनी रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों को मैसेज भेज कर सतर्क रहने के लिए कहा है। कंपनी ने अपने सभी सब्सक्राइबर्स से किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को अपनी जानकारी ना देने के लिए कहा। इतना ही नहीं इसके बाद उन्होंने लोगों को मैसेज भी भेजा है। मैसेज में व्यक्तिगत जानकारी न देने की बात कही गई है। इस मैसेज में लिखा है कि, " धोखाधड़ी के इरादे से भेजे गए ऐसे किसी भी सन्देश से सावधान रहें जिसमें आपसे आपकी व्यक्तिगत जानकारी/केवाईसी (KYC) डिटेल्स को अपडेट करने को कहा या मुफ़्त मोबाइल डेटा देने का वादा किया गया हो।
इतना ही नहीं अज्ञात/संदिग्ध नंबरों से कॉल करने वालों को अपनी व्यक्तिगत जानकारी कभी भी न देने की सलाह आई।
रिलायंस जिओ का कहना है कि भूल कर भी न दें ऐसे कॉल्स और मैसेज पर प्रतिक्रिया आपको बता दें कि ठग लोगों को शिकार बनाने के लिए अलग-अलग तरीके से ठगी करने के जुगाड़ ढूंढते रहते हैं। जियो का कहना है कि 6 महीने के लिए रोजाना 25GB डेटा मुफ्त जैसे मैसेजों से सतर्क रहे। इसके साथ एक मोबाइल ऐप का लिंक भी दिया होता है। कंपनी का कहना है कि ऐसे मैसेज का बिल्कुल जवाब न दें और न ही उसपर। अगर आप अपने फोन पर आने वाले बेकार के मैसेज और कॉल्स को ब्लॉक करना चाहते हैं तो माइ जियो ऐप पर जाकर यह कर सकते हैं। मैसेज मिलने के सात दिन के अंदर आपके जियो नंबर पर डीएनडी सर्विस एक्टिवेट हो जाएगी और आप इन कॉल्स और एसएमएस से छुटकारा पा जाएंगे।
अदिती गुप्ता