पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी इजाफा देखने को मिला है. सरकारी तेल कंपनियों नें ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. इस समय देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं. देश की राजधानी दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल का भाव 99.51 रुपये और डीजल की कीमत 89.36 रुपये प्रति लीटर है. बता दें इस समय देश के करीब 11 राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार पहुंच गई हैं. इससे पहले बीते कल यानी ३जुलाई को देश भर में सरकारी तेल कंपनियों ने डीजल-पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया था. जिसकी वजह से पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर रहे. जबकि 2 जुलाई को भी पेट्रोल की कीमत 35 पैसे बढ़े थे और डीजल के रेट स्थिर थे. लेकिन आज एक बार फिर पेट्रोल डीजल की कीमत में आग लग गई.
बता दें कि विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.
अराधना मौर्या