जारी कर दिए पेट्रोल-डीजल के नए भाव, चेक करें आज कहां कितना घटा-बढ़ा?

Update: 2021-08-10 05:36 GMT



रोजमर्रा की जिंदगी में पेट्रेाल-डीज़ल की कीमतों में मामूली बदलाव से भी आम आदमी के जीवन पर असर पड़ता है। यही कारण है कि हर किसी की नजर ईंधन की कीमतों पर भी होती है। बता दे की आज जारी किए गए भाव की कीमतों में भी कोई खास राहत नहीं मिली है। पेट्रोल और डीज़ल के मोर्चे पर पिछले 23 दिन से आम आदमी को कीमतों में कटौती को लेकर कोई राहत नहीं मिली है। हालांकि, इस दौरान पेट्रोल-डीज़ल महंगा भी नहीं हुआ है।

 आज लगातार 23वें दिन भी पेट्रोल-डीजल के दाम में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। सरकारी तेल कंपनियों ने महंगे पेट्रोल-डीजल से आम जनता को राहत दी है। कंपनी इंडियन ऑयल के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 101.84 रुपये और डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर है, वहीं, इंटरनेशनल मार्केट में इस हफ्ते कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का रुख देखने को मिला है।

 मई के बाद से लगातार बढ़ रहीं पेट्रोल की कीमतों में 22 दिनों से तेजी नहीं दिखी है। वहीं, पिछले 42 दिनों में कीमतों में तेजी की बात करें पेट्रोल लगभग 11.52 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो चुका है। डीजल 9.08 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हुआ है।

पेट्रोल और डीजल के दम कुछ इस तरह है।

दिल्ली 101.84 89.87

मुंबई 107.83 97.45

चेन्नई 101.49 94.39

कोलकाता 102.08 93.02

भोपाल 110.20 98.67

रांची 96.68 94.84

बेंगलुरु 105.25 95.26

पटना 104.25 95.57

चंडीगढ़ 97.93 89.50

लखनऊ 98.92 90.26

नेहा शाह

Similar News