।
कोरोना वैक्सीन को लेकर लगातार आ रही अच्छी खबरों के चलते दुनियाभर के शेयर बाजारों में खरीदारी का माहौल बना हुआ है। इसी का असर आज घरेलू शेयर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है। एनएसई के 50 शेयरों वाले प्रमुख इंडेक्स निफ्टी ने पहली बार 13000 के स्तर को पार किया। वहीं, बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 350 अंक बढ़कर 44,419 के नए रिकॉर्ड स्तर पर है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि भारतीय अर्थव्यवस्था में तेज सुधार देखने को मिल रही है। इसी वजह से दुनियाभर के निवेशक ने भारतीय बाजारों में पैसा लगा रहे हैं। आने वाले दिनों शेयर बाजार और नई ऊंचाइयों को छू सकता है। एक्सपर्ट्स ने बताया कि निवेशकों ने शुरुआती कारोबार के दौरान 1.13 लाख करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं, AstraZeneca की वैक्सीन के कारगार होने की खबर से सोने-चांदी में तेज गिरावट दिखी है।
एक्सपर्ट्स ने बताया कि निवेशकों ने शुरुआती कारोबार के दौरान 1.13 लाख करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं, AstraZeneca की वैक्सीन के कारगार होने की खबर से सोने-चांदी में तेज गिरावट दिखी है। कॉमेक्स पर सोना 4 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है। घरेलू बाजार में इसके दाम 50 हजार से नीचे फिसल गए हैं। चांदी में करीब 2.5 फीसदी की कमजोरी आई है।
अदिती गुप्ता