ई कॉमर्स कंपनियों Flipkart और Amazon का विरोध करेगा CAIT...

Update: 2021-03-23 12:00 GMT



देश के ई कॉमर्स व्यापार में विदेशी कंपनियों की मनमानी और देश के क़ानून तथा नीतियों का लगातार उल्लंघन करने के खिलाफ कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स कई वर्षों से जोरदार आवाज़ उठाता रहा है

जिसके चलते अब केंद्र सरकार इस मुद्दे पर गंभीर हो उठी है और ई कॉमर्स में एफडीआई की नीतियों में बदलाव हेतु विभिन्न वर्गों से सरकार का बातचीत का अभियान जारी है. लेकिन अब CAIT के बैनर तले 25 मार्च को ई कॉमर्स लोकतंत्र दिवस मनाया जाएगा और 28 मार्च को Flipkart और Amazon के पुतले जलाए जाएंगे.

कॉमर्स मार्केटप्लेस इकाई के समूह कंपनियों द्वारा अपनी सूची पर स्वामित्व या नियंत्रण रखने वाले विक्रेता को बाजार पर अपने सामान या सेवाओं को बेचने की अनुमति नहीं है. प्रत्येक मार्केटप्लेस इकाई और उसके सहयोगी, समूह की कंपनियां, सहयोगी सरकार या किसी नियामक द्वारा आवश्यक विवरण, सूचना, प्रावधानों के अनुपालन के सत्यापन के लिए समय-समय पर सभी विवरण,

दस्तावेज, बयान और विवरण प्रदान करेंगे. कैट ने पीयूष गोयल से यह भी आग्रह किया है की देश के ई कॉमर्स व्यापार पर नज़र रखने तथा उल्लंघन करने पर कार्रवाई के अधिकारों के साहित्य ट्राई एवं सेबी की तरह एक रेगुलेटरी अथॉरिटी का गठन भी किया जाए.

अराधना मौर्या

Similar News