वाॅट्सऐप के इस फिचर की मदद से अब iOS से एंड्राइड में चैट ट्रांसफर करना होगा आसान
वाॅट्सऐप वर्तमान समय मे सबसे ज़्यादा लोकप्रिय चैटिंग एप है। इसके दुनियाभर में लगभग 250 करोड़ यूज़र्स हैं। वाॅट्सऐप अपने यूज़र्स को कई तरह के फीचर्स देता है। वाॅट्सऐप की यह कोशिश रहती है कि मौजूदा यूज़र्स तो इस चैटिंग ऐप से जुड़े ही रहे, साथ ही नए यूज़र्स भी इससे जुड़े। वाॅट्सऐप का इस्तेमाल मुख्य रूप से चैटिंग के लिए किया जाता है। यूज़र्स अपने फोन में वाॅट्सऐप पर मैसेज टाइप करके उसे भेजते हैं। पर ऐसा भी एक तरीका है जिससे अपने एंड्रॉयड और आईओएस स्मार्टफोन का इस्तेमाल करके बिना मैसेज टाइप किए वॉयस असिस्टैंट का इस्तेमाल करके मैसेज भेज सकते हैं।
इसके साथ ही WhatsApp अपने अपेक्षित मैसेज रिएक्शन फीचर का भी टेस्टिंग कर रहा है, जो यूजर्स को emojis के साथ मैसेज का जवाब देने की अनुमति देता है, जैसे कि Apple का iMessage, ट्विटर और फेसबुक का अपना इंस्टाग्राम और मैसेंजर फ़ंक्शन। इस बारे में विवरण की घोषणा की जानी बाकी है कि मैसेज रिएक्शन WhatsApp का हिस्सा कब होगा। फिर भी, WABetaInfo का कहना है कि WhatsApp Android बीटा के लिए भी WhatsApp पर मैसेज रिएक्शन लाने पर काम कर रहा है।