BSNL ने अपने इन प्लान में किया ये बड़ा बदलाव, जाने ये प्लान

Update: 2021-08-01 11:17 GMT

सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने 1 अगस्त से अपने कुछ प्रीपेड मोबाइल प्लान वाउचर्स और स्पेशल टैरिफ वाउचर्स में बदलाव किया है. खास बात है कि इन प्लान्स की सिर्फ वैलिडिटी बदली गई है, बेनिफिट्स में कोई बदलाव नहीं हुआ. keralatelecom की रिपोर्ट के मुताबिक, जिन 7 प्लान में बदलाव किया गया है उनमें ₹49, ₹75, और ₹94 के स्पेशल टैरिफ वाउचर और ₹106, ₹107, ₹197, ₹397 के प्लान वाउचर शामिल हैं. 

वहीं 49 रुपये के सस्ते स्पेशल टैरिफ वाउचर में पहले 28 दिन की वैलिडिटी मिलती थी, यह अब 24 दिन हो गई है. बीएसएनएल के इस प्लान को प्रीपेड ग्राहक वैलिडिटी बढ़ाने के लिए भी चुन कर सकते हैं. प्लान में 45 पैसे/मिनट की कॉल रेट, 2 जीबी डेटा और कुल 100 एसएमएस मिलते हैं. बीएसएनएल के रिवाइज्ड रीचार्ज प्लान्स की बात करें, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी के प्लान्स और उनमें मिलनेवाले बेनिफिट्स देश के अलग-अलग सर्कल्स में अंतर हो सकते हैं.

Tags:    

Similar News