अंतरराष्‍ट्रीय बाजारों में मजबूती से सोना-चांदी वायदा कीमतों में तेजी....

Update: 2021-05-17 17:46 GMT

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई तेजी के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी में आज सोने और चांदी की कीमत में भी तेजी दर्ज की गई। राष्ट्रीय राजधानी में पीली धातु 348 रुपये बढ़कर 47,547 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई।

पिछले कारोबारी सत्र में पीली धातु 47,199 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हई थी। मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया, जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को चांदी की कीमत 982 रुपये की तेजी के साथ 72,067 रुपये प्रति किलो हो गई।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 982 रुपये यानी 1.38 फीसद की तेजी के साथ 72,067 रुपये प्रति किलो हो गया। इस वायदा अनुबंध में 10,324 लॉट के लिए सौदे किए गए।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू बाजार में तेजी के रुख के कारण कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 1.66 फीसद की तेजी के साथ 27.82 डालर प्रति औंस हो गया।

आज से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की बिक्री शुरू हो गई है। इस बार के लिए आरबीआई ने प्रति ग्राम का भाव 4,777 रुपए तय किया गया है। डिजिटल माध्‍यम से पेमेंट करने पर 50 रुपए प्रति ग्राम की छूट भी मिलेगी। आज से 21 मई तक बॉन्ड में निवेश किया जा सकेगा और 25 मई को बॉन्ड जारी किए जाएंगे।

अराधना मौर्या

Similar News