भारत में आई बारह लाख से ज्यादा रूपये की मोटरसाइकिल, बाईकर्स में ख़ुशी की लहर

Update: 2021-05-25 07:31 GMT

साभार एचटी ऑटो


भारत में एक वर्ग के पास खूब पैसा है और उनको मोटरसाइकिल की सवारी पसंद है | इस लिस्ट में कई नाम है जो बड़ी गाडियों के अलावा महँगी मोटरसाइकिल का सौक रखते है |

इनमे भारत के क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम भी है जो अपने मोटरसाइकिल प्रेम के लिए जाने जाते है | उनके भी पास बहुत सी मोटरसाइकिल है और रांची में उनको मोटर साइकिल चलाते हुए देखा जा सकता है |




 


Similar News