भारत में आई बारह लाख से ज्यादा रूपये की मोटरसाइकिल, बाईकर्स में ख़ुशी की लहर
साभार एचटी ऑटो
भारत में एक वर्ग के पास खूब पैसा है और उनको मोटरसाइकिल की सवारी पसंद है | इस लिस्ट में कई नाम है जो बड़ी गाडियों के अलावा महँगी मोटरसाइकिल का सौक रखते है |
इनमे भारत के क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम भी है जो अपने मोटरसाइकिल प्रेम के लिए जाने जाते है | उनके भी पास बहुत सी मोटरसाइकिल है और रांची में उनको मोटर साइकिल चलाते हुए देखा जा सकता है |