ड्रोन का सुपर हाईवे को हकीकत में बदलने जा रहा है ग्रेट ब्रिटेन , आसानी से भेज पाएंगे दवा और जरुरी सामान
आप ने इसके पहले सुना होगा की कभी कही पिज्जा की डिलवरी ड्रोन से हो गयी और वो खबर बन गयी | इसके अलावा हम ड्रोन के युद्ध में इस्तेमाल को लगातार देख रहे है | पर जब कोई खोज मानव समाज के भले के लिए इस्तेमाल किया जाने लगे तो उसकी प्रशंसा की जानी चाहिए |
ब्रिटेन में अब ड्रोन के सुपरहाईवे की कल्पना को हकीकत में बदलें की तैयारी हो रही है |
ब्रिटेन में १६४ मील तक के क्षेत्र में ये हवाई सेवा ड्रोन द्वारा शुरू की जायेगी जिसमे किताबों से लेकर दवा तक की डिलवरी शामिल है | इस सर्विस के माध्यम से सिसली में मेल तो स्कॉटलैंड में दवा भेजा जा सकेगा |
इस क्षेत्र की कल्पना तो बहुत पहले की जा चुकी थी पर अब इसे कमर्शियल सर्विस के लिए शुरू किया जाएगा | ये उन इलाको के लिए वरदान साबित होगा जहा जाना दुर्गम है या फिर जाड़े में पूरा इलाका ही बर्फ से ढका होता है |
सुरक्षा :
इस तरह के सिस्टम की सुरक्षित उड़ान के लिए एक ऐसा सिस्टम बनाया जाएगा तो एयर ट्रैफिक कण्ट्रोल की तरह होगा जिससे इन ड्रोन की लोकेशन पर नजर राखी जा सके | हालांकि ये कमर्शियल इस्तेमाल के लिए विकसित देशो में अच्छा विकल्प हो सकते है पर भारत जैसे देश जहाँ पर सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा है और आतंकवादी हमले लगातार होते रहते है वो इस सिस्टम को किस तरह अपना सकता है ये आने वाला समय ही बताएगा |