सोने चांदी के वायदा भाव में आज तेजी देखने को मिल रही है। आज सोने वायदा भाव की शुरुआत जरूर गिरावट के साथ हुई। लेकिन बाद में इसके भाव में तेजी देखी जाने लगी। चांदी वायदा के भाव मंगलवार को सर्वोच्च स्तर छूने के बाद आज भी तेजी के साथ खुले। खबर लिखे जाने के समय सोने के वायदा भाव 72,300 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 95,700 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने चांदी के वायदा भाव में तेजी देखी जा रही है।
सोने के वायदा भाव की शुरुआत आज सुस्ती के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट आज 25 रुपये की गिरावट के साथ 72,155 रुपये के भाव पर खुला। हालांकि खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 103 रुपये की तेजी के साथ 72,283 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 72,289 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 72,150 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस महीने 74,442 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।
चांदी के वायदा भाव की शुरूआत आज तेज रही। एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क जुलाई कॉन्ट्रैक्ट आज 54 रुपये की तेजी के साथ 95,502 रुपये पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 232 रुपये की तेजी के साथ 95,680 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 95,749 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 95,364 रुपये के भाव पर दिन निचला स्तर छू लिया। मंगलवार को चांदी के वायदा भाव ने 96, 220 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। कॉमेक्स पर सोना 2,362.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,356.50 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 1 डॉलर की तेजी के साथ 2,357.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। कॉमेक्स पर चांदी के वायदा भाव 32.31 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 32.13 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.07 डॉलर की तेजी के साथ 32.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।