देश में जब आर्थिक मंदी के हालात दिखाई पड़ रहे हैं और कई क्षेत्रों में मंदी चल रही है उस समय केंद्रीय मंत्री द्वारा यह बयान देना कि रोजगार में कोई कमी नहीं है बल्कि योग्यता में कमी है ।इस बयान को विपक्ष ने लपकते हुए मोदी सरकार पर हमले तेज कर दिए।कई बार नेता अपनी नासमझी से बैठे-बिठाए विपक्ष को हमला करने का मौका दे देते हैं।मोदी सरकार में भी यही हो रहा है प्रधानमंत्री मोदी की अच्छी नीतियों को लोगों तक पहुंचाने का काम तो उनकी केंद्रीय मंत्री नहीं कर पा रहे हैं पर बिना बात के मुद्दों पर सरकार की किरकिरी करवाने में है यह पीछे नहीं है।प्रियंका गांधी ने संतोष गंगवार के बयान को उत्तर भारतीयों का अपमान बताया है वही मायावती ने देश से माफी मांगने की बात की है।