सृष्टि पांडेय
चाइना ओपन के एकल वर्ग में भारत का खराब आगाज हुआ है। भारत की शटलर साइना नेहवाल पहले ही राउंड में हारकर चाइना ओपन से बाहर हो गई हैं। साइना को थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान ने सीधे गेम में 10-21, 17-21 से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया।इस साल इंडोनेशिया मास्टर्स का खिताब जीतने वाली साइना को चाइना ओपन में 8वीं सीड मिली थी ,जबकि बुसानन 18वीं सीड के खिलाड़ी के तौर पर इस टूर्नामेंट में उतरी थी। साइना के बाद महिला एकल वर्ग में अब पीवी सिंधु अपने अभियान का आगाज करेंगी। पहले राउंड में सिंधु का मुकाबला चीन की ली शुररुई से होगा जो पूर्व ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी हैं।