निकिता हत्याकांड का आरोपी तौसिफ मिर्ज़ापुर सीरीज से प्रभावित था

Update: 2020-11-01 19:06 GMT

निकिता तोमर हत्या का आरोपी तौसिफ मिर्जापुर सीरीज से प्रभावित था जहा पर अपनी प्रेमिका को हीरो मार डालता है \ वैसे तो कहते है की फिल्मों का प्रभाव लोगो पर पड़ता है पर जब से वेब सीरीज शुरू हुआ है इसमें दिखाए जाने वाले कंटेंट से लोग काफी प्रभावित हो रहे है \ वेब सीरीज में अभी किसी तरह की कोई रेगुलेटरी संस्था नहीं है जिसके कारण इसमें सेक्स और हिंसा की भरमार है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे है \

कुछ निश्चित नहीं होता और जो भी कहानी है उसे पूरी तरह से घुमा कर मशालेदार बना कर जनता को परोसा जा रहा है \ जनता भी इसे चटखारे ले कर हजम कर रही है पर इसके साइड इफ़ेक्ट भी दिखायी पड़ने लगे है \

Similar News