लखनऊ विश्वविद्यालय ने कोरोना महामारी को देखते हुए छात्रों को प्रमोट करने का किया अनुग्रह....

Update: 2021-04-26 13:58 GMT



लखनऊ विश्वविद्यालय ने मौजूदा कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए हाल ही में छात्र हित को ध्यान में रखते हुए स्नातक और परास्नातक के पहले सेमेस्टर की परीक्षाओं को ना कर छात्रों को प्रमोट करने की अनुमति देने हेतु उत्तर प्रदेश प्रशासन से अनुग्रह किया है।

उल्लेखनीय है कि स्नातक के तीसरे और पांचवे सेमेस्टर की परीक्षाएं कोरोना महामारी के दूसरे बाढ़ से पहले कराई जा चुकी थी, और इन परीक्षाओं के परिणाम जारी करने की प्रक्रिया पर कार्य चल रहा है। परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर ए एम सक्सेना ने बताया कि स्नातक के तीसरे और पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाओं के परिणाम बहुत जल्द घोषित कर दिए जाएंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि बीए ऑनर्स प्राचीन भारतीय इतिहास, अंग्रेजी, राजनीति शास्त्र, समाज कार्य, मनोविज्ञान और हिंदी, और बीए, बीएससी और बीकॉम के तीसरे और पांचवें सेमेस्टर के परिणाम पर कार्य लगभग समाप्त हो चुका है और उन्हें उम्मीद है कि कल तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर अपलोड कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पिछले कई हफ्तों से परीक्षा विभाग के सभी कर्मचारी इसी कार्य में जुटे हैं, और विश्वविद्यालय कोरोना महामारी से जूंझते हुए भी पूरी तरह से परीक्षा के परिणामों को बिना किसी त्रुटि के जारी करने के लिए पूरी तरह से प्रयासरत है।

अराधना मौर्या

Similar News