फार्मास्यूटिकल उद्योग में सुनहरा भविष्यः डाॅ0 आवेश कुमार

Update: 2024-03-05 11:51 GMT

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट आॅफ फार्मेसी में फार्मास्यूटिकल उद्योग में मैन्युफैक्चरिंग स्किल विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के बतौर मुख्य वक्ता नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, रायबरेली के डाॅ0 आवेश कुमार यादव रहे। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि फार्मास्यूटिकल उद्योग में सुनहरा भविष्य है।

मैन्युफैक्चरिंग स्किल, क्वालिटी कंट्रोल, मैटेरियल हैंडलिंग के क्षेत्र में विद्यार्थी भविष्य सुदृढ़ कर सकते है। कार्यक्रम में डाॅ0 आवेश ने फार्मेसी व्यवसाय के विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की। कार्यक्रम में इंस्टीट्यूट आॅफ फार्मेसी के डायरेक्टर प्रो0 शैलेंद्र कुमार ने फार्मेसी में कॅरिअर की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉ0 अनिल कुमार, डॉ0 सिंधु सिंह, डाॅ0 विमल कुमार यादव, डाॅ0 अजय कुमार शुक्ला, डॉ0 विष्णु प्रसाद यादव, डाॅ0 अंकुर श्रीवस्तव, विनीत कुमार, कुनाल अगम कन्नौजिया, दीपा यादव, प्रभा मंजरी सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।    

Similar News