अवध विवि की सेमेस्टर परीक्षा में 23782 के सापेक्ष 692 अनुपस्थित

Update: 2025-01-13 15:39 GMT



अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी स्नातक, परास्नातक व स्नातक वोकेशनल, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों की सेमेस्टर परीक्षा में सोमवार को 23782 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 692 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली की परीक्षा में 12501, द्वितीय पाली में 10536, तृतीय पाली में 745 में से क्रमशः 558, 126 व 08 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

वहीं दूसरी ओर द्वितीय पाली में नवीन चन्द्र तिवारी स्मारक महाविद्यालय इथियाथोक, गोण्डा में सचल दल की सघन तलाशी में एमएससी तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा में 15 परीक्षार्थी अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पकड़े गए। इन परीक्षार्थियों पर परीक्षा नियमानुसार कार्यवाही की गई। विवि के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ के हवाले से मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर शासन के मंशानुरूप नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए सचलदल द्वारा विभिन्न केन्द्रों पर औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें गोण्डा जनपद में 15 परीक्षार्थी अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए धरे गए।

इसके अतिरिक्त पारदर्शीपूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए विश्वविद्यालय के कंट्रोल रूम से केन्द्रों के सीसीटीवी कैमरे की निगरानी की जा रही है। इस दिन की परीक्षा विभिन्न केन्द्रों पर शांतिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न हुई।

Similar News