अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देशन में परिसर के आचार्य नरेन्द्र देव महिला छात्रावास में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जिसमें 50 से अधिक छात्राओं के हीमोग्लोबिन स्तर की जाँच एवं आयरन की गोली वितरित की गई। इस स्वास्थ्य शिविर में 28 छात्राओं का हीमोग्लोबिन स्तर 9 ग्राम से कम पाया गया।
वहीं 9 ग्राम से कम हीमोग्लोबिन स्तर वाली छात्राओं को 15 दिनों के लिए आयरन और फोलिक एसिड की गोलियाँ दी गई। विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्साधिकारी प्रभारी डॉ. दीपशिखा चैधरी ने बताया कि कुलपति के कुशल मार्ग दर्शन में छात्रावास में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाई गई है। इसमें छात्राओं की हीमोग्लोबिन स्तर जाँच की गई है और उन्हें आयरन की गोली वितरित की गई। इस शिविर में डाॅ0 दीपशिखा ने छात्राओं को स्वास्थ्य से जागरूक करते हुए पौष्टिक आहार लेने के साथ फोलिक एसिड की गोलियाँ लेने के लिए प्रेरित किया। इस स्वास्थ्य शिविर में होम्योपैथी की डॉ. दीपशा दुबे, छात्रावास की वार्डन डॉ. महिमा चैरसिया को विशेष सहयोग रहा।