कानपुर । छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में बसंत पंचमी के अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रशासनिक भवन के प्रांगण में विराजमान विद्या की अधिष्ठात्री तथा कला, साहित्य और संगीत की देवी माँ सरस्वती के प्राकट्योत्सव पर विधिवत पूजन-अर्चन किया गया।
कार्यक्रम में माँ सरस्वती का पूजन-अर्चन दीनदयाल शोध केन्द्र के आचार्यगणों ने वैदिक मंत्रों के साथ किया। संगीत विभाग के शिक्षकों के साथ छात्र-छात्राओं ने 'हे शारदे माँ' जैसे सरस्वती वंदना पर आधारित भक्ति गीतों के मधुर स्वर से परिसर में सांस्कृतिक और आध्यात्मिक वातावरण बना दिया।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने कहा कि बसंत पंचमी का पर्व ज्ञान, कला और नवचेतना के आगमन का प्रतीक है। माँ वाग्देवी की आराधना के माध्यम से विश्वविद्यालय परिवार ने शिक्षा, शोध एवं नवाचार के क्षेत्र में निरंतर प्रगति की कामना की तथा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के प्रति अपने संकल्प को दोहराया। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे आयोजन विश्वविद्यालय परिवार को एक सूत्र में बांधने के साथ-साथ शैक्षणिक जीवन में सांस्कृतिक मूल्यों के महत्व को और अधिक सुदृढ़ करते हैं।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक, प्रति कुलपति एवं दीनदयाल शोध केन्द्र के निदेशक प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी, कुलसचिव राकेश कुमार मिश्रा, कुलप्रतिष्ठा आयुर्वेदाचार्य डॉ. वंदना पाठक, वित्त अधिकारी अशोक त्रिपाठी, परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार, मीडिया प्रभारी डॉ दिवाकर अवस्थी, समेत कैंपस के विभिन्न संकायों के शिक्षक,शोधार्थी, विद्यार्थी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।