उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर भाषा विवि में हुआ भव्य क्विज प्रतियोगिता का सफल आयोजन
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित स्थापना दिवस समारोह के अनुक्रम में ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय तथा राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के संयुक्त तत्वावधान में एक रोमांचक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन विश्वविद्यालय के हाइब्रिड हॉल में किया गया।
माननीय कुलपति प्रोफेसर अजय तनेजा के निर्देशन में संपन्न इस कार्यक्रम ने छात्रों में प्रतिस्पर्धी भावना और ज्ञानार्जन को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए माननीय कुलपति प्रो तनेजा ने कहा कि इस आयोजन ने न केवल छात्रों के मध्य बौद्धिक क्षमता को निखारा, बल्कि उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक और शैक्षिक विरासत को भी रेखांकित किया।
कार्यक्रम का कुशल संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आशीष शाही द्वारा किया गया। क्विज प्रतियोगिता का संपादन इतिहास विभाग की सहायक आचार्य डॉ. पूनम चौधरी तथा शिक्षाशास्त्र विभाग की सहायक आचार्य डॉ. बुशरा अल्वेरा ने संयुक्त रूप से किया। निर्णायक मंडल में विधि विभाग के सहायक आचार्य डॉ. कृष्ण मुकुन्द, शुश्री तान्या सागर तथा इतिहास विभाग के सहायक आचार्य डॉ. मनीष कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।