भविष्य की चुनौतियों के लिए युवाओं को तैयार करना ही हमारा परम लक्ष्य – प्रो विनय कुमार पाठक

Update: 2026-01-26 13:18 GMT


- सीएसजेएमयू में आपरेशन सिंदूर की थीम पर 77वां गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया

- विवि के वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई सभागार में आयोजित हुए भव्य कार्यक्रम,कैंपस में निकाली गयी मनमोहक झाकियां

कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह आपरेशन सिंदूर की थीम पर आयोजित किया गया। गणतंत्र दिवस समारोह का शुभारंभ कुलपति प्रो.विनय कुमार पाठक ने विश्वविद्यालय परिसर के प्रशासनिक भवन के प्रांगण में ध्वाजारोहण के साथ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भविष्य की चुनौतियों के लिए युवाओं को तैयार करना ही हमारा परम लक्ष्य हैं । आगे उन्होंने कहा कि आज हम तिरंगा फहरा रहे हैं, तो हम केवल एक ऐतिहासिक तिथि का उत्सव नहीं मना रहे हैं, बल्कि अपने राष्ट्र के संप्रभु, समाजवादी, पंथ-निरपेक्ष और लोकतंत्रात्मक स्वरूप के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहरा रहे हैं। उन्होंने विश्वविद्यालय की वर्षभर की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि QS सस्टेनेबिलिटी रैंकिंग 2026 में विश्वविद्यालय ने वैश्विक स्तर पर 1251–1300 बैंड में स्थान प्राप्त किया है, जो हमें एशिया में 464वीं और भारत में 56वीं रैंक पर स्थापित करता है।

Times Higher Education (THE) इंटरडिसिप्लिनरी साइंस रैंकिंग 2026 में हमें वैश्विक स्तर पर 501–600 बैंड में स्थान मिला है। इस अवसर पर कैंपस की एन.सी.सी. इकाइयों, सुरक्षा गार्ड एवं रोवर्स-रेंजर्स द्वारा भव्य मार्च-पास्ट का आयोजन किया गया। ऑपरेशन सिंदूर’ विषय पर आधारित चित्रकला प्रदर्शनी, ड्रोन प्रदर्शनी एवं पेलोड एरिया प्रतियोगिता, विश्वविद्यालय की एन.एस.एस. इकाइयों एवं संबद्ध महाविद्यालयों द्वारा झांकी प्रदर्शन किया गया।

जिसमें 21 एनएसएस इकाइयों की झांकी शामिल रही। विश्वविद्यालय के रानी लक्ष्मीबाई प्रेक्षागृह में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें झांकी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आचार्य नरेंद्र देव महिला महाविद्यालय, द्वितीय स्थान विश्वविद्यालय परिषद संयुक्त इकाई एवं तृतीय स्थान हलीम मुस्लिम पी.जी. कॉलेज ने प्राप्त किया। इस अवसर पर सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण-पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम के समापन पर कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने सभी को 77वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों में देशभक्ति, सांस्कृतिक चेतना एवं राष्ट्रीय एकता की भावना को सुदृढ़ करते हैं।

इस कार्यक्रम का सफल संचालन स्टूडेंट काउंसिल एवं आत्मोदय हॉबी क्लब के संयुक्त प्रयासों से किया गया । इस अवसर पर प्रति-कुलपति प्रो.सुधीर कुमार अवस्थी, कुलसचिव, राकेश कुमार मिश्र, वित्त अधिकारी अशोक कुमार त्रिपाठी, परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार, डॉ उमेश पालीवाल, राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ श्याम मिश्रा, कुलानुशासक डॉ. शशिकांत त्रिपाठी, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. अंशू यादव, आत्मेदय हॉबी क्लब काउंसिल की कॉर्डिनेटर डॉ ममता तिवारी, मीडिया प्रभारी डॉ.दिवाकर अवस्थी सहित विभिन्न संकायों के शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मिला पुरस्कार

गणतंत्र दिवस समारोह के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता, लघु फ़िल्म प्रतियोगिता, रंगोली प्रगियोगिता के प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार पाने वाले विजेताओं को सम्मानित किया गया।

Similar News