एक माह बाद मिली अगस्त मे सैलरी

Update: 2019-09-23 02:14 GMT


विजयंका यादव

भारत संचार निगम लिमिटेड कर्मचारियों का एक माह लंबा इंतजार खत्म हो चुका है. BSNL ने अपने कर्मचारियों को अगस्त माह की सैलरी दे दी है.सरकारी टेलिकॉम कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग एडिटर पी के पुरवर (P K Purwar) ने कहा कि कंपनी ने पिछले सप्ताह ही कर्मचारियों के खाते में सैलरी ट्रांसफर कर दिया है. उन्होंने कहा, 'सभी कर्मचारियों को अगस्त माह की सैलरी मिल गई है. आंतरिक स्तर पर इस रकम की व्यवस्था कर ली गई है।

Similar News