अविनेश रेखी के टीवी इंडस्ट्री में दस साल पूरे

Update: 2022-03-02 06:50 GMT


पॉपुलर शो 'तेरे बिना जिया जाए ना' अपनी दिलचस्प कहानी के साथ अपनी लॉन्च से ही दर्शकों में भारी उत्सुकता जगा रहा है। यह क्रिशा चतुर्वेदी (अंजलि तत्रारी) और देवराज सिंह राठौर (अविनेश रेखी) की कहानी है। इस शो में ये दोनों डबल रोल निभा रहे हैं और इस शो में आ रहे दिलचस्प उतार-चढ़ाव काफी हद तक दर्शकों में उत्सुकता जगा रहे हैं। दर्शकों के बीच अविनेश रेखी की एक दमदार फैन फॉलोइंग है और सभी उनकी एक्टिंग स्किल्स को बहुत पसंद करते हैं। वैसे, उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी था, जब उन्हें एक रोल हासिल करने के लिए बड़ी मुश्किलें झेलनी पड़ी थीं। हालांकि अब वो चुनौतियों भरा दौर खत्म हो चुका है, लेकिन फिर भी उनका मानना है कि हमें कभी निश्चिंत होकर नहीं बैठना चाहिए और अपनी जिंदगी में लगातार कोशिशें करते रहना चाहिए। इसी जज़्बे के साथ अविनेश ने इस महीने टीवी इंडस्ट्री में सफलतापूर्वक 10 साल पूरे कर लिए हैं और उन्हें दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर के टाइटल से भी नवाजा जा चुका है।


अविनेश रेखी बताते हैं, ''मैंने 14 फरवरी को टेलीविजन इंडस्ट्री में 10 साल पूरे कर लिए और इसे सेलिब्रेट करने के लिए बेस्ट एक्टर का दादा साहब फाल्के अवॉर्ड हासिल करने से बेहतर क्या तरीका हो सकता था। मैं इस शानदार और खूबसूरत बिरादरी का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं जिसने मुझे नाम, पहचान, प्यार, सहयोग और अपना टैलेंट दिखाने के लिए एक बढ़िया मंच दिया।'' मालूम हो कि 'तेरे बिना जिया जाए ना' शो सोमवार से शुक्रवार रात दस बजे ज़ी टीवी पर प्रसारित है।

Similar News