महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर एण्डटीवी के शो 'बाल शिव' में महादेव का किरदार निभा रहे सिद्धार्थ अरोड़ा ने अपने गृहनगर वाराणसी में काल भैरव मंदिर में दर्शन किये। काल भैरव मंदिर की अपनी यात्रा और महाशिवरात्रि के जश्न के बारे में सिद्धार्थ अरोड़ा ने कहा, ''हर-हर महादेव! हमारे सारे दर्शकों को और शिव भक्तों को महा शिवरात्रि की बहुत सारी बधाईयां! मैं खुद भी भगवान शिव का भक्त हूं। इस बार मैं शिवरात्रि मनाने और भोलेनाथ का आशीर्वाद लेने के लिये शिव की नगरी वाराणसी के काल भैरव मंदिर गया था। मैं सुबह सवेरे काल भैरव मंदिर पहुंचा और दूध, जल एवं फल से शिवलिंग की पूजा अर्चना की।
यह प्राचीन शिव मंदिरों में से एक है और इसे 'वाराणसी का कोतवाल' माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि उनकी इजाजत के बिना कोई भी काशी में नहीं रह सकता है। यह वाकई में एक सुखद अनुभव था। इस भव्य उत्सव में शिरकत करके बहुत अद्भुत अहसास हुआ और लाखों शिव भक्तों के साथ 'हर हर महादेव' बोलकर मुझे एक आध्यात्मिक अनुभूति हुई। मैंने शिवलिंग पर जल, शहद, दूध, तुलसी, कुमकुम, भांग, धतूरे के फूल और बेल पत्र चढ़ाकर भगवान शिव की पूजा की।''