हाल ही में शुरु हुये अपनी तरह के पहले भक्ति-गायन रियलिटी शो 'स्वर्ण स्वर भारत' शो में कई आध्यात्मिक गुरु पधार चुके हैं, जिन्होंने कंटेस्टेंट्स का हौसला बढ़ाया, और ऐसे में ये वीकेंड भी अलग नहीं होगा। अध्यात्म की दुनिया के सबसे जाने-माने गुरुओं में से एक स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज, जो हिंदू धर्म आचार्य सभा के अध्यक्ष और वर्ल्ड काउंसिल ऑफ रिलीजियस लीडर्स के बोर्ड मेंबर भी हैं, इस शो के आने वाले एपिसोड में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। हाल ही में शूटिंग के दौरान आचार्य स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज को बड़ा मनमोहक अनुभव हुआ, जब उन्होंने टैलेंटेड प्रतिभागियों की कुछ बेहद भक्तिमय प्रस्तुतियां देखीं।
हालांकि जब कृतिका बोरकर ने 'कृष्णा कृष्णा बोलो' गीत पर एक दिल छू लेने वाली प्रस्तुति दी, तो वे इतने प्रसन्न हुए कि उन्होंने कृतिका को अपना आशीर्वाद दिया और उनकी आवाज़ एवं इस शो की तारीफ में कुछ अनमोल शब्द भी कहे। कृतिका की मधुर आवाज की तारीफ करते हुए आचार्य स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज कहते हैं, ''उनकी आवाज में जिस तरह ईश्वर के प्रति भक्ति है, इसकी मैं वाकई सराहना करता हूं। यह इस धरती पर एक अमूल्य संपत्ति है।'' मालूम हो कि स्वर्ण स्वर भारत शो शनिवार व रविवार रात आठ बजे ज़ी टीवी पर प्रसारित है।