डीआईडी इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में

Update: 2022-03-12 08:20 GMT


देश के सबसे यंग डांसिंग टैलेंट की खोज के लिए अपने बेहद पॉपुलर डंास रियलिटी शो डीआईडी लिटिल मास्टर्स का एक और सीज़न कल से शुरु होने जा रहा है। डीआईडी लिटिल मास्टर्स सीज़न 5 का प्रीमियर कल 12 मार्च को होगा और इस शो का प्रसारण हर शनिवार और रविवार रात नौ बजे, ििकया जाएगा। डीआईडी लिटिल मास्टर्स सीज़न 5 की शुरुआत से पहले इस चैनल ने देशभर में जबर्दस्त मार्केटिंग अभियान शुरू कर दिया है, ताकि नए सीज़न को एक अभूतपूर्व और जबर्दस्त चर्चा मिले। इस अभियान के अंतर्गत मुंबई की सड़कों पर फैंस की मदद से अपनी तरह का पहला और सबसे बड़ा 360-डिग्री डांस वीडियो मोज़ाइक तैयार किया गया। इस वीडियो को 360-डिग्री के रोटेटिंग कैमरा पर शूट किया गया था। ऐसे हर 360-डिग्री डांस वीडियो को 30 फुट बाय 11 फुट के वीडियो मोज़ाइक में शामिल किया गया, जिसमें एक डीआईडी प्रेमी दिल खोलकर डांस करता नजर आ रहा है। जिसमें 7 मार्च तक 1500 से ज्यादा एंट्रीज़ आ चुकी थी। इसके चलते यह इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में एक भव्य एंट्री कर पाया। इस शो की खूबसूरत जज सोनाली बेंद्रे ने भी दुनिया के सबसे बड़े 360-डिग्री वीडियो मोज़ाइक के वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए इस एक्टिविटी में हिस्सा लिया और इसके फाइनल वीडियो की रिकॉर्डिंग में नजर आईं, जिसमें 72 घंटों के दौरान मिले ज्यादा से ज्यादा अनोखे 360 डिग्री वीडियोज़ को शामिल किया गया है।

रेमो डिसूज़ा ने कहा- मेरी जिं़दगी में भी एक बेटी हो

इस वीकेंड 'डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स' का बहुप्रतीक्षित ऑडिशन एपिसोड देखने को मिलेगा! इस मौके पर जज रेमो फर्नांडिस ने कंटेस्टेंट्स में से एक आध्याश्री की परफॉर्मेंस से प्रभावित होकर रेमो ने स्वीकार किया कि उनकी ख्वाहिश है कि उनकी आध्याश्री की तरह एक बेटी हो। आध्याश्री पांच साल की यंग लड़की हैं, जिसे अपने पिता और उनके काम से बहुत प्यार है, जो कि एक किसान हैं। डीआईडी लिटिल मास्टर्स कल 12 मार्च से शनिवार और रविवार रात नौ बजे ज़ी टीवी पर ऑनएयर होग।

Similar News