अपनी तरह का पहला भक्ति-गायन रियलिटी शो 'स्वर्ण स्वर भारत' में जहां सभी कंटेस्टेंट्स ने अपनी असाधारण और दिल छू लेने वाली परफॉर्मेंस से जजों और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है, वहीं इस वीकेंड नई दिल्ली के दिवाकर शर्मा सुरेश वाडकर के सामने उन्हीं का गाया गीत 'राम तेरी गंगा मैली' प्रस्तुत करके सभी का दिल चुरा लेंगे। इस रियलिटी शो के जज सुरेश वाडकर दिवाकर की परफॉर्मेंस से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने इस कंटेस्टेंट की तुलना खुद से कर दी। लेकिन इतना ही नहीं! होस्ट रवि किशन ने सुरेश वाडकर से गुजारिश की कि वो अपना सदाबहार गीत 'राम तेरी गंगा मैली हो गई' गाकर सुनाएं, जिसके बाद स्वर्ण स्वर भारत का सेट सुरेश वाडकर के स्वरों से गूंज उठा। सुरेश वाडकर ने कहा, ''मैंने आपके बचपन से ही आपकी आवाज पर ध्यान दिया और उसे सुना है, और आज आपने ये गाना मुझसे बेहतर गाया है।
मेरा मानना है कि आप अपने अंदर से संगीत का रियाज़ करते हैं। जब आप गाते हैं, तो संगीत के प्रति आपका समर्पण सामने आता है। आप इसी तरह संगीत का अभ्यास करते रहिए और फिर आपकी मंजिल धीरे-धीरे आपके पास आ जाएगी।'' स्वर्ण स्वर भारत के इस एपिसोड का प्रसारण कल शनिवार को रात आठ बजे ज़ी टीवी पर होगा।