ऐक्टर विदिशा श्रीवास्तव ने हाल ही में एण्डटीवी के कल्ट कॉमेडी शो 'भाबीजी घर पर है' में नई अनीता भाबी के रूप में एंट्री की है। विदिशा श्रीवास्तव ने एक खास बातचीत में कहा कि ''एक कलाकार के तौर पर, मुझे लगता है कि यदि आप नई चुनौतियों, सीख को नहीं अपनाते और अपना विकास नहीं करते, तो आप एक ही जगह रूके रहेंगे। मैं हमेशा ही नये जोनर्स खासकर कॉमेडी को एक्सप्लोर करने के लिये तत्पर रहती हूं। मैंने फैंटेसी, पौराणिक, ऐतिहासिक और रोमांटिक ड्रामे किये हैं। लेकिन इस बार, मैं कॉमेडी जोनर को एक्सप्लोर करने के लिये मानसिक रूप से तैयार थी, जिसने मुझे मेरे कम्फर्ट जोन से बाहर आने में मदद की। मैं यह जरूर कहना चाहूंगी कि कॉमेडी सबसे मुश्किल जोनर है। लोगों को इमोशनल करना आसान होता है, लेकिन उन्हें हंसाना बहुत ही मुश्किल काम है। एक्सप्रेशन, कॉमिक टाइमिंग और बॉडी लैंग्वेज जैसी कई बारीकियां लोगों को हंसाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं और इसे सही तरीके से करने के लिये आपको बहुत कड़ी मेहनत करनी होती है।'' विदिशा ने कहा कि ''अनीता भाबी में एक 'उम्फ' फैक्टर है। वह बहुत ग्रेसफुल और स्टाइलिश है। उसे पता है कि अपने क्लासी और खूबसूरत लुक से पर्दे पर किस तरह आग लगानी है।
मेरा स्टाइल स्टेटमेंट उसकी तरह- सिम्पल, एलीगेंट और ग्रेसफुल है। लेकिन मैं सुविधाजनक कपड़े पहनना पसंद करती हूं, जिसमें कम से कम एसेसरीज हो। मैं एक नो-मेकअप पर्सन हूं और जब भी मुझे किसी खास अवसर के लिये तैयार होना होता है, तो मैं बहुत हल्का-फुल्का मेकअप करती हूं और सैसी लुक के लिये अपने बालों को खुला रखती हूं। मैं हमेशा ऐसे ड्रेस का चुनाव करती हूं, जो मुझे आरामदायक लगे और कम से कम एसेसरीज का इस्तेमाल करती हूं। अनीता की तरह ही, मुझे भी स्टाइलिश ब्लाउज के साथ साड़ियां पहनना अच्छा लगता है, लेकिन इसके साथ मुझे अपनी जीन्स से भी बहुत प्यार है। मैं अपनी पसंदीदा जीन्स को कभी नहीं छोड़ सकती, जिसे मैं किसी स्टाइलिश टॉप, हील्स और एसेसरीज के साथ पहनना चाहूंगी।