टीवी दर्शक इस हफ्ते छोटे पर्दे पर हाई-वोल्टेज ड्रामा की उम्मीद कर सकते हैं, क्योंकि कुछ लोकप्रिय किरदार अपराध के शिकंजे में फंसने वाले हैं। एण्डटीवी के 'बाल शिव' में बाल शिव (आन तिवारी) और देवी पार्वती दरूकावन पहुँचते हैं, ताकि नंदी (दानिश अख्तर) का जीवन बचाने के लिये औषधि ढूंढ सकें। 'और भई क्या चल रहा है?' की कहानी में अपने परिवार के लोगों और मिर्ज़ा की मदद से मिश्रा (अंबरीष बॉबी) अपनी पत्नी शांति (फरहाना फातेमा) को एक सरप्राइज बर्थडे पार्टी देता है, जिसके लिये वे सभी पिकनिक पर जाते हैं। खुशी से झूमती हुई शांति अपने बचपन की सबसे अच्छी याद बताती है कि उसकी किशमिश नानी उसे हर साल एक चिट्ठी और 11 रूपये भेजा करती थी, ताकि वह किशमिश खरीदे। सभी लोग खुश हैं और म्युजिकल चेयर्स खेलकर मजा ले रहे हैं, तभी बिट्टू (अन्नू अवस्थी) चीटिंग करने की कोषिष करता है, जिससे उसका भतीजा राहुल गुस्सा हो जाता है और दोनों लड़ पड़ते हैं।'भाबीजी घर पर हैं' में मनमोहन तिवारी (रोहिताश्व गौड़) को पता चलता है कि सरकार साक्षरता बढ़ाने के लिये शैक्षणिक अनुदान दे रही है।
बाबू नाम के अधिकारी और हप्पू सिंह (योगेश त्रिपाठी) की मदद से तिवारी को अंगूरी (शुभांगी अत्रे) के लिये अनुदान के फायदे मिल जाते हैं। 'हप्पू की उलटन पलटन' में राजेश (कामना पाठक) बहुत उत्साहित है, क्योंकि उसके बचपन की सहेली धर्मेश कई सालों बाद उसके घर आ रही है। उसके स्वागत के लिये राजेश उसकी सारी पसंदीदा चीजें पका रही है और अपनी बहन बिमलेश (सपना सिकरवार) के मन में जलन पैदा कर रही है। जलन के कारण बिमलेश श्राप देती है कि धर्मेश मर जाए। कुछ देर बाद धर्मेश का ड्राइवर राजेश को कॉल करता है और धर्मेश के मरने की खबर देता है, जिससे राजेश चौंक जाती है।