देश के सबसे यंग डांसिंग टैलेंट की खोज के लिए हाल ही में ज़ी टीवी ने बेहद पॉपुलर रियलिटी शो डीआईडी लिटिल मास्टर्स के पांचवें सीज़न की शुरुआत की है। इस शो की जोरदार शुरुआत हुई, जिसने दर्शकों को देश भर के कुछ बेहतरीन यंग डांसर्स से रूबरू कराया। इस वीकेंड एक स्पेशल ट्रीट मिलने वाली है, जह मेगा ऑडिशन राउंड के लिए डीआईडी लिटिल मास्टर्स के मंच पर जग्गू दादा उर्फ जैकी श्रॉफ नजर आएंगे। जहां सभी कंटेस्टेंटस की जोरदार परफॉर्मेंस ने जजों को इम्प्रेस किया, वहीं 'आइए, आ जाइए' गाने पर सृष्टि की प्रस्तुति देखकर सभी इतने मंत्रमुग्ध हो गए कि उन्होंने उसे गोल्डन सुपर-विंग्स देकर फैंटास्टिक-15 कंटेस्टेंट्स में शामिल कर लिया। जैकी श्रॉफ को अपने बेटे टाइगर श्रॉफ का बचपन याद दिला दिया! जैकी श्रॉफ कों टाइगर श्रॉफ का बचपन याद आ गया, जब वो घर का बना खाना खाने में बहुत नखरे करते थे।
जैकी श्रॉफ ने कहा, ''सृष्टि के बारे में सुनकर मुझे अपने बेटे टाइगर की याद आ गई, जिसके बचपन में ऐसे ही नखरे थे। मुझे हमेशा उसे कहानियां सुनानी पड़ती थीं या फिर सारा दाल, चावल, घी, हरी मिर्च, लहसुन के साथ नींबू और हींग मिलाकर उसे घर का बना खाना खिलाना पड़ता था। मैं इन सबको मिलाकर बॉल बना लेता था और उन्हें घर में सभी के नाम देकर उसे खिलाता था। इसके अलावा उसे घर का खाना खिलाने का और कोई तरीका नहीं था।'' डीआईडी लिटिल मास्टर्स सीज़न 5 शनिवार और रविवार रात नौ बजे ज़ी टीवी पर प्रसारित है।