ऑनस्क्रीन भाई-बहनों के साथ ऑफस्क्रीन रिश्ता!

Update: 2022-04-10 08:55 GMT


हमारे जीवन में सगे भाई-बहनों की अहमियत का जश्न मनाने के लिये हर साल 10 अप्रैल को नेशनल सिबलिंग्स डे या राष्ट्रीय सहोदर दिवस यानि नेशनल सिबलिंग्स डे मनाया जाता है। नेशनल सिबलिंग्स डे के खास मौके पर एण्डटीवी के कलाकारों ने अपने ऑनस्क्रीन सिबलिंग्स (पर्दे पर भाई या बहन का किरदार निभा रहे कलाकारों) के साथ अपने खास रिश्ते के बारे में बात की। 'बाल शिव' में अजामुखी का किरदार निभा रहीं सृष्टि माहेश्वरी ने अपने ऑनस्क्रीन भाई कपिल निर्मल (ताड़कासुर) के बारे में कहा, ''जब मुझे पता चला कि मैं ताड़कासुर (कपिल निर्मल) की बहन का किरदार निभाने वाली हूं, तो मैं बहुत खुश हुई। हमारे बीच बहुत अच्छी दोस्ती है। कपिल और मेरे बीच एक अनूठा बंधन है। वह सबसे कूल भाई है, जो हर चीज में अपनी बहन को सपोर्ट करता है (हंसती हैं)।''


'और भई क्या चल रहा है?' में जोया मिश्रा की भूमिका अदा कर रहीं अदिति जायसवाल ने अपने ऑनस्क्रीन भाई ईनाम मिश्रा (दिव्यांश मिश्रा द्वारा अभिनीत) के बारे में कहा, ''हम सिर्फ परदे पर ही नहीं, बल्कि असल जिंदगी में भी बिल्कुल सगे भाई-बहन जैसे हैं। हम हरचीज साथ में करते हैं, हमारी लाइंस से लेकर हमारे होमवर्क तक। हम जब सेट पर पहली बार मिले थे, तो बात करने में हिचक रहे थे, लेकिन बाद में चीजें बिल्कुल बदल गईं।'' 'हप्पू के उलटन पलटन' की सपना सिकरवार (बिमलेश) अपनी ऑनस्क्रीन बहन कामना पाठक (राजेश) के साथ असली बहनों वाला रिश्ता साझा करती हैं। उन्होंने कहा, ''हमारे बीच की समानताओं को देखकर हर कोई हैरान था। ऐसा लगता है कि हम दोनों असली बहनें हैं। मैं जब पहली बार कामना से मिली, तो उन्होंने मुझे फौरन ही सहज कर दिया।'' 'भाबीजी घर पर हैं' के रोहिताश्व गौड़ (मनमोहन तिवारी) ने अपने ऑनस्क्रीन भाई लड्डू (हार्दिक गोहिल) के बारे में बताया कि, ''सगे भाई-बहनों के बीच जो रिश्ता होता है, उसकी तुलना किसी से नहीं की जा सकती है। शो में अपने छोटे भाई लड्डू तिवारी के साथ मेरा रिश्ता काफी मशहूर है, क्योंकि अंगूरी मुझे 'लड्डू के भईया' कहकर बुलाती है। इस किरदार को एक बेहद प्यारे बच्चे हार्दिक ने निभाया है। वह ऑनस्क्रीन की तरह ही असली जिंदगी में भी सबको हंसाता रहता है। मुझे जब भी मौका मिलता है, मैं उससे बातें करता हूं।''

Similar News