ऐतिहासिक महाधारावाहिक 'काशीबाई बाजीराव बल्लाल' शो में आए सात साल के लीप ने सभी को रोमांचित कर दिया, खास तौर पर रिया शर्मा (काशीबाई) और रोहित चंदेल (बाजीराव) के आने से इस शो की रौनक और बढ़ गई है। असल में इस शो में एक ट्रीट मिलने वाली है, जहां इस शो में एक नया गाना प्रस्तुत किया जाएगा। इसके लिए रोहित चंदेल ने किसी और से नहीं बल्कि रणवीर सिंह से प्रेरणा ली है। यहां बता दें कि 'काशीबाई बाजीराव बल्लाल' शो सोमवार से शुक्रवार रात आठ बजे ज़ी टीवी पर प्रसारित है।
अपनी विजय यात्रा का जश्न मनाते हुए बाजीराव जल्द ही एक नए जोशीले गाने 'मरहट्टा' पर डांस करते नजर आएंगे। हाल ही में नाशिक के शोभायात्रा समारोह के दौरान इस शो के कलाकारों की मौजूदगी में इस गाने का टीज़र दिखाया गया, जो अब सोशल मीडिया पर छा गया है। सभी लोग 'मरहट्टा' की तुलना रणवीर सिंह के गाने 'मल्हारी' से कर रहे हैं। जहां दोनों ही गाने काफी अलग हैं, वही दोनों स्टार्स की एनर्जी भी अविश्वसनीय है। रोहित हमेशा ये मानते आए हैं कि रणवीर बॉलीवुड के सबसे शानदार कलाकारों में से एक हैं और जब उन्होंने 'मरहट्टा' पर परफॉर्म करने के बारे में सुना, तो उन्होंने तुरंत रणवीर सिंह की राह अपना ली। उन्होंने कई बार इस डांस रूटीन की प्रैक्टिस की और इसमें अपनी पूरी एनर्जी लगा दी। असल में कर्जत की चिलचिलाती गर्मी में 18 किलो का भारी-भरकम आउटफिट पहनने और इस दौरान जख्मी होने के बावजूद रोहित चंदेल ने एक जोरदार परफॉर्मेंस दी, जिसमें उनकी एनर्जी रणवीर के स्तर की थी। खासतौर से इतने कम समय में सभी स्टेप्स सीखना और अच्छी तरह स्टंट्स परफॉर्म करना, उनके लिए बड़ा मुश्किल था।