पॉपुलर रोमांटिक ड्रामा 'अगर तुम ना होते' की कहानी में हाल ही में आए मोड़ में नियति की छह साल की ऑन-स्क्रीन बेटी नित्या मिश्रा के साथ-साथ कई और किरदारों को प्रस्तुत किया है। चाइल्ड एक्ट्रेस अमरीन मल्होत्रा द्वारा निभाए जा रहे नित्या के किरदार की एंट्री ने इस शो में बहुत-से रोमांचक ट्विस्ट और टर्न्स ला दिए हैं। जहां अमरीन अपनी शानदार परफॉर्मेंस से सभी को इम्प्रेस कर रही हैं, वहीं दिलचस्प बात यह है कि वो काम के साथ-साथ अपनी पढ़ाई की जिम्मेदारी भी संभाल रही हैं। असल में लीड स्टार हिमांशु सोनी उनकी मदद कर रहे हैं।
जबसे अमरीन इस शो में आई हैं, तब से उन दोनों के बीच में एक गहरा रिश्ता बन गया है। असल में हिमांशु ने ही सेट पर नर्वस महसूस कर रहीं इस नन्हीं स्टार को कम्फर्टेबल महसूस कराया और अब भी ब्रेक के दौरान जब भी वक्त मिलता है, वो पढ़ाई में अमरीन की मदद करते हैं। पर्दे पर अमरीन के पिता की भूमिका निभा रहे हिमांशु सोनी अक्सर अमरीन की स्टोरीज़ पोस्ट करते रहते हैं। वे सेट पर हमेशा अमरीन के साथ हंसी-मजाक करते दिखाई देते हैं। हिमांशु ने ''अमरीन हमारे सेट पर सबसे छोटी सदस्य हैं और जब से वो हमारी टीम में आई हैं, तब से हमारे बीच बहुत अच्छा रिश्ता बन गया है। उसके साथ शूटिंग करना बड़ा मजेदार होता है।'' मालूम हो कि 'अगर तुम ना होते' शो सोमवार से शुक्रवार रात साढ़े दस बजे ज़ी टीवी पर प्रसारित है।