आशा भोसले ने लता मंगेशकर से उनकी साड़ी के पल्लू पर लिया था ऑटोग्राफ

Update: 2022-04-25 15:31 GMT


बेहद पॉपुलर रियलिटी शो डीआईडी लिटिल मास्टर्स के पांचवे सीज़न मंे जहां सभी लिटिल मास्टर्स महान गायिका लता मंगेशकर की जिंदगी का अभूतपूर्व जश्न मनाएंगे, जहां उनकी बहन आशा भोसले भी मौजूद होंगी। होस्ट जय भानुशाली ने स्वर्गीय सिंगर लता मंगेशकर की बहन से जानना चाहा कि क्या कभी उनका कोई फैन मोमेंट आया या क्या कभी उन्होंने किसी से ऑटोग्राफ लिया था। इस पर आशा जी ने बताया कि लता जी के निधन से ठीक पहले उन्होंने उनकी एक पुरानी साड़ी के पल्लू पर उनका ऑटोग्राफ लिया था। लेकिन इतना ही नहीं, आशा जी ने डीआईडी लिटिल मास्टर्स के सेट पर भी वो साड़ी लाई थी और सभी के सामने यह कहानी बयां की, जिसे सुनकर सबकी आंखों से आंसू छलक पड़े।


आशा भोंसले ने कहा, ''मैं अपनी जिंदगी में कुछ महान शख्सियतों से मिली हूं जिनमें जवाहरलाल नेहरु, इंदिरा गांधी और कई अन्य हस्तियां शामिल हैं, लेकिन मैंने कभी किसी से ऑटोग्राफ नहीं मांगा। मेरे पास सिर्फ एक इंसान का ऑटोग्राफ है और वो हैं लता मंगेशकर। आज से 5-6 महीने पहले जब वो बीमार थीं, तो उन्होंने मुझे अपने कमरे में बुलाकर मुझसे पूछा, ''मुझसे जो कुछ चाहिए, मांग लो।'' यह सुनकर मुझे बड़ा आश्चर्य हुआ, लेकिन कुछ समय बाद मैंने उनकी एक पुरानी साड़ी पर उनसे एक ऑटोग्राफ देने को कहा। ये मेरी जिंदगी का सबसे कीमती उपहार है और मुझे नहीं लगता कि इससे बढ़कर कुछ और हो सकता है।''मालूम हो कि डीआईडी लिटिल मास्टर्स शनिवार और रविवार रात नौ बज ज़ी टीवी पर प्रसारित है।

Similar News