हर साल भारत में लोग अपने दोस्तों और परिवार के साथ गर्मजोशी से ईद मनाते हैं। इस मुबारक मौके पर लोग लज़ीज़ खाने के साथ-साथ अपनों के साथ मजेदार गपशप करने और सजने-संवरने का जमकर लुत्फ उठाते हैं। ऐसे में हर इंसान की ईद से जुड़ीं कुछ खास यादें बन जाती हैं। इस खास मौके पर ज़ी टीवी के कलाकारों ने ईद से जुड़ीं अपनी खास यादों को ताजा किया। कुंडली भाग्य में पृथ्वी का रोल निभा रहे संजय गगनानी बताते हैं, ''ईद मेरे लिए वाकई बहुत खास त्यौहार है और मैं बताना चाहूंगा कि अपने दोस्तों, परिवार और यूनिट मेंबर्स के साथ यह त्यौहार मनाने की मेरी कुछ बेहद खास यादें हैं। मेरी तरफ से सभी को ईद मुबारक।
'' काशीबाई बाजीराव बल्लाल में बाजीराव का रोल निभा रहे रोहित चंदेल बताते हैं, ''मैं हर त्यौहार को लेकर बहुत उत्साहित रहता हूं और अपने दोस्तों की वजह से ईद भी मेरे लिए हमेशा खास रही है। हर साल ईद पर मेरे दोस्त मुझे खास पकवानों का स्वाद चखाते हैं, चाहे वो ज़ायकेदार बिरयानी हो या लज़ीज़ शीर खुरमा। मैं अपनी पूरी काशीबाई टीम और अपने दोस्तों और परिवार की तरफ से आप सभी को ईद की मुबारकबाद देता हूं।'' नये शो प्यार का पहला नाम राधा मोहन में राधा का रोल निभा रहीं निहारिका रॉय कहती हैं, ''इस साल मैं ईद के लिए वाकई बहुत उत्साहित हूं क्योंकि मेरा नया शो बस अभी शुरू हुआ है और हम सभी मिलकर इस त्यौहार के साथ-साथ प्यार का पहला नाम राधा मोहन के लॉन्च का जश्न भी मनाएंगे। मैं दुआ करती हूं कि पूरी दुनिया जोर-शोर से यह त्यौहार मनाए और इस मौके पर उनकी सभी हसरतें पूरी हो जाए।'' शो 'मिठाई' में मिठाई का रोल निभा रहीं देबत्तमा सहा बताती हैं, ''हर साल मैं अपने दोस्तों के साथ ईद मनाती हूं। मैं उनके घर जाकर अवधी गोश्त कोरमा, पेशावरी चपली कबाब, शाही टुकड़ा और बादाम गुलाब खीर जैसे बेहद जायकेदार पकवानों का मजा लेती हूं और उनके साथ खूब गपशप करती हूं। मैं सभी को ईद की मुबारकबाद देती हूं।''