दरोगा हप्पू सिंह बना हप्पी जान!

Update: 2022-05-27 15:06 GMT



पॉपुलर शो 'हप्पू की उलटन पलटन' ने अपने किरदारों के निराले अंदाज और हास्य से भरपूर कहानियों के माध्यम से हमेशा ही दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। इस शो में दरोगा हप्पू सिंह का रोल कर रहे योगेश त्रिपाठी एक बेहद ही मनोरंजक अवतार सबके दिलों की जान, हप्पी जान के रूप में नजर आयेंगे, जो एक दिलकश तवायफ है।

दरअसल जेके नाम के एक गैंगस्टर को गिरफ्तार करने के मिशन पर दरोगा हप्पू सिंह एक बेहद खूबसूरत और मनमोहक तवायफ का वेश बनाते हैं, जिसकी एक अदा पर होगा पूरा मोहल्ला न्यौछावर! इस मजेदार रूपांतरण के बारे में बताते हुये, योगेश त्रिपाठी ऊर्फ दरोगा हप्पू सिंह ऊर्फ हप्पी जान ने कहा कि, ''दरोगा हप्पू सिंह के किरदार के लिये मुझे बेहद प्यार और प्रशंसाएँ मिली हैं। मैंने जब पहली बार स्क्रिप्ट पढ़ी, तो मेरे दिमाग में सबसे पहले यह ख्याल आया कि मैं एक महिला की नजाकत को कैसे दिखा पाऊंगा।इसके लिये बहुत ज्यादा तैयारी करने की जरूरत पड़ती है, जिसमें आवाज में उतार-चढ़ाव से लेकर मेकअप, कॉस्ट्यूम, अभिव्यक्ति और हाव-भाव तक शामिल हैं। इसमें कोई शक नहंी है कि यह बहुत ताम-झाम वाली और घंटो चलने वाली प्रक्रिया होती है, जिसमें आउटफिट, मेकअप और डायलॉग्स का घंटों रिहर्सल करना पड़ता है।

इस किरदार के आकर्षण एवं अदाओं को बिल्कुल सही तरीके से दिखाने के लिये हर चीज को बिल्कुल परफेक्ट रखने की जरूरत होती है। जब मुझे हप्पी जान की स्क्रिप्ट सुनाई गई, तो मैं बहुत उत्साहित था और साथ ही थोड़ा नर्वस भी, खासतौर से लुक को लेकर। अपना बदला हुआ रूप देखकर मैं दंग रह गया और मैंने मन ही मन सोचा कि एक खूबसूरत महिला के रूप में मैं आसानी से पास हो जाऊंगा (हँंसते हैं)। हिमानी ने जब मुझे पहली बार देखा तो हैरान रह गईं। कामना भी मुझे देखकर दंग रह गई थीं।'' यहां बता दंे कि एण्डटीवी पर 'हप्पू की उलटन पलटन' शो सोमवार से शुक्रवार, रात दस बजे प्रसारित है।

Similar News