सेलीब्रिटीज पर सबकी पैनी नजर रहती है, फिर भी वे दर्शकों से अपने सीक्रेट छुपा ही लेते हैं। प्रशंसक हमेशा ही अपने चहेती हस्तियों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने के लिये उत्सुक रहते हैं और इसलिये हम आज आपको बताने जा रहे हैं एण्डटीवी के कुछ कलाकारों की छुपी हुई या सीक्रेट खूबियों के बारे में। 'भाबीजी घर पर हैं की अनीता भाबी, यानि विदिशा श्रीवास्तव ने कहा, '' कई लोग नहीं जानते हैं कि डांस मेरा पैशन है और मैं खासकर शास्त्रीय नृत्य करने में माहिर हूँ। मैं स्कूल के दिनों में मंच पर प्रस्तुति देती थी। नृत्य के लिये अपने जुनून के कारण मैंने भरतनाट्यम और कथक भी सीखा।
इन नृत्यों को सीखने से अपनी प्रभावशाली अभिव्यक्ति की कुशलताएँ निखारने में मुझे सचमुच मदद मिली और मैं बेहतर ऐक्टर बन सकी।'' 'बाल शिव' में महादेव का किरदार निभा रहे सिद्धार्थ अरोड़ा ने कहा, ''मुझे संगीत बहुत पसंद है और मैं अलग-अलग तरह के वाद्ययंत्र बजाता हूँ, जैसे कि बाँसुरी, गिटार, तबला और हारमोनियम। मैंने इसके लिये औपचारिक तौर पर कोई प्रशिक्षण नहीं लिया है, लेकिन संगीत के लिये अपने जुनून के कारण मैंने खुद ही यह सीख लिया।'' 'हप्पू की उलटन पलटन' की राजेश सिंह ऊर्फ कामना ने कहा, ''मुझे गाना बहुत पसंद है। मेरे पिता ने बचपन में ही मुझे इस सुंदर कला से परिचित कराया था और मैं स्कूल के दिनों से ही गाना गा रही हूँ।'' 'और भाई क्या चल रहा है?' में ज़फ़र अली मिर्ज़ा बने पवन सिंह ने कहा, ''पेंटिंग मेरे बचपन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा थी। मैंने स्कूल की चित्रकला प्रतियोगिताओं में कई ईनाम भी जीते। अब शूटिंग के व्यस्त शेड्यूल के कारण जब मैं अपने परिवार को याद करता हूँ, तब पेंटिंग ब्रश लेकर कैनवास पर कुछ बनाने लग जाता हूँ। पेंटिंग से मुझे नई ताजगी मिलती है और मैं बहुत खुश हो जाता हूँ।''