पॉपुलर फिक्शन शो 'कुमकुम भाग्य' में प्राची की भूमिका का निर्वाह कर रहीं मुग्धा चापेकर को किताबें पढ़ने का बहुत शौक है और जहां ज्यादातर कलाकारों को अपनी व्यस्तता के चलते अपने शौक के लिए वक्त नहीं मिल पाता, वहीं मुग्धा अपनी इस हॉबी को एंजॉय करने के लिए थोड़ा वक्त निकाल ही लेती हैं। वो एक ऐसी इंसान हैं, जिन्हें पढ़ने का बहुत शौक है और वो काल्पनिक कहानियों के बजाय सच्ची प्रेरणादायक कहानियां पढ़ना पसंद करती हैं। असल में उन्हें किताबें पढ़ने की इतनी लत है कि आप जब भी उन्हें खाली वक्त में देखेंगे, तो उनके हाथ में किताब जरूर नजर आ जाएगी। इस एक्ट्रेस के पास नॉवेल्स का इतना बड़ा कलेक्शन है कि उन्होंने अपने घर को थोड़ा रीडिजाइन किया और किताबें रखने के लिए एक बड़ा-सा बुक्शेल्फ लिया है। मुग्धा चापेकर बताती हैं, ''मैं अपने खाली वक्त में कोई भी अच्छी किताब पढ़ना पसंद करती हूं। असल में कोई भी दिलचस्प नॉवेल पढ़कर मुझे खुशी और तनावमुक्त महसूस होता है, चाहे मेरा कितना ही थका देने वाला शूट शेड्यूल क्यों न हो! मुझे लगता है कि किताबें पढ़ने की आदत मुझे अपने पैरेंट्स से लगी है। बचपन से ही मुझे अपनी हर उपलब्धि पर किताबें गिफ्ट की जाती थीं और मुझे अपना कलेक्शन देखकर बहुत अच्छा लगता है।
मैं अपनी किताबों की गिनती पर नजर रखती हूं लेकिन घर पर मेरे पास इतनी किताबें हैं कि इन्हें रखने के लिए मुझे अपने मकान में एक बड़े बुकशेल्फ की जगह बनानी पड़ी।'' मुग्धा आगे बताती हैं, ''मुझे भारतीय और यूरोपियन इतिहास के बारे में पढ़ना बहुत अच्छा लगता है। यदि आप इस समय की मेरी पसंदीदा किताबों के बारे में पूछेंगे तो वो युवाल नोआह हरारी की सेपियंस, मिशेल ओबामा की बिकमिंग और तारा वेस्टोवर की एजुकेटेड हैं। मुझे विलियम शेक्सपियर, जेके रोलिंग, पाउलो कोएलो और सुधा मूर्ति की लिखी किताबें पढ़ना भी बहुत अच्छा लगता है।'' मालूम हो कि कुमकुम भाग्य शो सोमवार से शुक्रवार रात नौ बजे ज़ी टीवी पर प्रसारित है।