सादगी से अपना जन्मदिन मनाएंगी कामना पाठक

Update: 2022-06-03 18:47 GMT



जन्मदिन हमेशा खास होते हैं, क्योंकि इस दिन हमें अपने परिवार और दोस्तों से खूब प्यार मिलता है और सभी का ध्यान सिर्फ हम पर रहता है। एण्डटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की दबंग दुल्हनिया राजेश, यानि कामना पाठक जल्द ही अपना जन्मदिन मनाने वाली हैं। उन्होंने कहा कि इस साल वह अपने जन्मदिन को सादगी के साथ मनायेंगी। कामना ने कहा कि ''मुझे पाटियाँ करना अच्छा नहीं लगता और अपना जन्मदिन अपने परिवार और दोस्तों के साथ मनाना पसंद करती हूँ। इस खास दिन को मैंने हमेशा अपने परिवार के साथ मनाया है। अपने शो के लिये मुंबई आने के बाद भी मैं अपने जन्मदिन पर अपने परिवार के साथ होने और उनके साथ मस्ती करने के लिये अपने गृहनगर इंदौर जाती हूँ। मैं हाल ही में इंदौर से लौटी हूँ, क्योंकि मुझे शूटिंग से एक दिन की छुट्टी मिली थी, तो इस बार मेरा परिवार मेरे पास मुंबई आ रहा है। हर साल की तरह मैं पूरा दिन उन्हीं के साथ बिताऊंगी।


बाद में शाम को हम सब बाहर डिनर करने जाएंगे।'' उन्होंने बताया ''मेरा दिन 'माँ के हाथ की खीर' से शुरू होता है। मुझे मिठाइयाँ, खासकर खीर, पसंद है और मेरी माँ के हाथ की तो बेमिसाल है, क्योंकि उसमें उनका प्यार होता है, जो उसे ज्यादा मीठा कर देता है (मुस्कुराती हैं)। मेरा परिवार हर साल मेरे जन्मदिन पर रूद्राभिषेक भी करता है। इस साल भी यह पूजा होगी। इसके अलावा, मेरी सहेली कोमल हर साल मेरे लिये ब्राउनी केक बनाती है और मैं चाहे कहीं भी रहूं, मुझे भेजती है; यह सबसे खास दस्तूरों में से एक है और मैं हमेशा इसका आनंद लेना चाहती हूँ। मेरे पिता मेरे जन्मदिन पर मेरे लिये एक खास कविता लिखते हैं और यह मुझे अच्छा लगता है।''

Similar News