पॉपुलर शो 'तेरे बिना जिया जाए ना' ने 100 एपिसोड्स पूरे कर लिए हैं और इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए शो के सभी कलाकारों और क्रू सदस्यों ने मिलकर एक केक भी काटा। हालांकि इस मौके पर सभी बड़े उत्साहित और भावुक थे, लेकिन इस शो के लीड एक्टर्स - अंजलि तटरारी और अविनेश रेखी की खुशी तो सातवें आसमान पर थी और वो अपना उत्साह नहीं रोक सके। अंजलि ने कहा, ''मुझे यकीन नहीं होता कि हमने इस शो के 100 एपिसोड्स पूरे कर लिए हैं। लगता है जैसे कल की ही बात हो, जब हमने इसके पहले एपिसोड की शूटिंग शुरू की थी।'' अविनेश ने कहा, ''इस शो को मिले प्यार को देखकर मैं हैरान हूं। हमारा अब तक का सफर शानदार रहा है और मैं खुशनसीब हूं कि मुझे इस शो में डबल रोल निभाने और दर्शकों को अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिला।
आज का दिन जिंदगी के सबसे खुशनुमा दिनों में से एक है और मैं इसे अपने को-स्टार्स और कास्ट मेंबर्स के साथ सेलिब्रेट करूंगा, जो इस उपलब्धि को लेकर समान रूप से उत्साहित हैं।'' रक्षंदा खान ने बताया, ''सभी को शाही अंदाज का मजा लेने का मौका नहीं मिलता है। 'तेरे बिना जिया जाए ना' ने मुझे वही मौका दिया है। यह मेरे लिए मज़हर एन, मोहम्मद मोरानी, अनिल झा और इम्तियाज़ पंजाबी जैसे अपने पुराने दोस्तों के साथ काम करने का एक बढ़िया मौका है। इसके अलावा यह शो मुझे अविनेश रेखी और अंजलि तत्रारी जैसे नए टैलेंट के साथ खुद में नया जोश भरने का मौका भी देता है। 100 एपिसोड्स पूरे करना एक टीम के रूप में हमारी पहली उपलब्धि है। मेरा मानना है कि यह टीम ऐसी और उपलब्धियों की हकदार है।'' मालूम हो कि 'तेरे बिना जिया जाए ना' शो सोमवार से शुक्रवार रात दस बजे ज़ी टीवी पर प्रसारित है।