कंगना राणावत का बेबाक रियलिटी शो 'लॉक अप- बैडएस जेल, अत्याचारी खेल' में अब सारा खान के पूर्व पति अली मर्चेंट भी 14वें कंटेस्टेंट के रूप में इस शो में आ गए हैं। अली मर्चेंट की 'लॉक अप' कंटेस्टेंट सारा खान के साथ शादी काफी चर्चित रही थी, क्योंकि इस जोड़ी ने एक रियलिटी शो में शादी की थी। हालांकि, कुछ समय बाद उनका ब्रेकअप हो गया था। अली ने इस बारे में कहा था कि किस तरह ब्रेक-अप के बाद उनके जिंदगी में परिस्थितियां बदल गईं और उन्हें कोई काम नहीं मिल रहा था। सारा तो यह भी दावा करती नजर आईं कि उनकी बॉन्डिंग इतनी अच्छी नहीं थी। अब 'लॉक अप' ने उन्हें फिर एक-दूसरे के सामने ला दिया है। यह देखना दिलचस्प होगा कि लॉक अप में वे एक-दूसरे के साथ कैसा व्यवहार करते हैं। इस शो में अपनी पूर्व पत्नी की मौजूदगी को लेकर अली ने कहा, ''मुझे लगता है कि यह इस शो का फॉर्मेट है, जिसमें उसे ढलना होगा। मुझे यकीन है कि वो खुद को नए नजरिए से देखने भी यहां आई है। मुझे उम्मीद है कि वो उस पर विश्वास करेगी। आशा करता हूं कि वो इसे सकारात्मक रूप से देखेगी, जो उसके और उसके भविष्य के लिए बेहतर है। और यदि वो ऐसा नहीं करती है, तो फिर यह उसका नुकसान है।'' एमएक्स प्लेयर एवं ऑल्ट बालाजी अपने-अपने प्लेटफॉर्म्स पर 24 घंटे सातों दिन लॉक-अप को स्ट्रीम कर रहे हैं। इसके अलावा वे दर्शकों को भी कंटेस्टेंट्स से सीधे चर्चा करने की सुविधा दे रहे हैं।