पसंदीदा शो 'एक महानायक डॉ बी. आर. अम्बेडकर' ने अब 500 एपिसोड्स पूरे कर लेने का श्रेय हासिल किया है। शो के कलाकार और तकनीशियन ने इस कामयाबी और उपलब्धि का जश्न मनाया। इसके साथ ही कलाकारों ने शो की सफलता के बारे में बात करते हुये अपने अनुभव भी साझा किये। यहां बता दंे कि एण्डटीवी पर 'एक महानायक डॉ बी.आर. अम्बेडकर' शो सोमवार से शुक्रवार, रात साढ़े आठ बजे प्रसारित है। भीमराव का किरदार निभा रहे अथर्व ने कहा, ''डॉ. आम्बेडकर का किरदार निभाना मेरी कॅरियर की एक बड़ी उपलब्धि है और इसने मुझे ढेर सारा प्यार, सम्मान और पहचान दिलाई है। 500 एपिसोड्स पूरे करने के अवसर पर मैं सभी लोगों का दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हंू।
'' जगन्नाथ निवानगुणे, जोकि रामजी सकपाल की भूमिका निभा रहे हैं और शुरूआत से ही इस शो का हिस्सा रहे हैं, ने कहा, ''500 एपिसोड्स पूरे करना हमसभी के लिये एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस शो के 500 एपिसोड्स पूरे करने पर ऐसा लग रहा है जैसे हमने कोई उपलब्धि हासिल की हो।'' रमाबाई का किरदार निभा रहीं नारायणी महेश वरणे ने कहा, ''एक महानायक-डॉ बी. आर. आम्बेडर का सफर अद्भुत रहा है और इस शो के 500 एपिसोड्स पूरा करके एक और उपलब्धि हासिल करने पर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है और गर्व हो रहा है। रमाबाई का किरदार निभाना एक समृद्धशाली अनुभव रहा है और मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि इसे इतना ज्यादा पसंद किया जायेगा।''