शिव मेरे पसंदीदा देव, मुझे महादेव की स्तुतियां भी कंठस्थ हैं - आन तिवारी
अभी हाल ही में शुरु हुये पौराणिक शो 'बाल शिव' में आन तिवारी बाल शिव के किरदार में हैं। एण्डटीवी के शो बाल शिव में माता एवं पुत्र -महासती अनुसुइया और बाल शिव की एक अनकही पौराणिक कथा दिखाई गई। सबके दुलारे आन तिवारी ने अपनी भूमिका और इस शो में महासती अनुसुइया का किरदार निभा रहीं मौली गांगुली के साथ अपने ऑफ-स्क्रीन लगाव के बारे में बात की--
अपनी भूमिका के बारे में बतायें?
मैं बाल शिव की भूमिका निभा रहा हूं। वह महादेव के कई रूपों में एक है। महादेव के बाल रूप की कहानी भारतीय टेलीविजन पर इससे पहले कभी भी दिखाई या सुनाई नहीं गई है।
आपको अपनी भूमिका की कौन सी बात सबसे ज्यादा अच्छी लगती है?
मुझे इस किरदार का लुक सबसे ज्यादा पसंद है। मैं जब कॉस्ट्यूम और मेकअप के साथ पूरी तरह से तैयार होता हूं, तो बहुत अलग दिखता हूं। मुझे तैयार होने में बहुत समय लगता है, लेकिन उसके बाद जो लुक निखर कर आता है, उससे संतोष मिलता है।
बाल शिव की भूमिका निभाकर कैसा लग रहा है?
बहुत अच्छा लगता है। शो का हिस्सा बनकर और बाल शिव की भूमिका निभाकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। भगवान शिव मेरे सबसे पसंदीदा देव हैं और मैं उनकी पूजा करता हूं। मुझे महादेव की स्तुतियां कंठस्थ हैं और बिना रूके उन्हें कभी भी गा सकता हूं। मेरी मां ने मुझे वो स्तुतियां सिखाई हैं।
अपनी ऑन-स्क्रीन मां महासती अनुसुइया यानी कि मौली गांगुली के साथ अपने रिश्ते के बारे में हमें बतायें?
हम दोनों एक-दूसरे के बहुत करीब हैं, बिल्कुल एक मां और बेटे की तरह। वह मेरी बहुत अच्छे से देखभाल करती हैं और उन्हें मेरी हमेशा ही फिक्र रहती है। हम साथ में खेलते हैं, बात करते हैं और एकसाथ खाना भी खाते हैं। वह मुझे बहुत लाड़ करती हैं और मैं उनके साथ बहुत खुश और सहज महसूस करता हूं।
सेट पर आपका बेस्ट फ्रेंड कौन है?
किसी एक को चुनना बहुत मुश्किल काम है। हर कोई मेरा अच्छे से ख्याल रखता है, मेरे साथ खेलता है और उनकी वजह से ही मुझे सेट पर काम करना अच्छा लगता है। हम सभी एक हैप्पी फैमिली बन गये हैं।