ज्योति जायसवाल : बचपन एक्सप्रेस
देश के प्रधान मंत्री का कहना कि हर घर में बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने के बाद ही अगला कदम हर घर को 24 घंटे बिजली देना है।भारत के हर शहर में बिजली की समस्या रहती है |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आश्वाशन के बात उम्मीद है कि हर घर को २४ घंटे बिजली का सपना पूरा होगा |
राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के ऊर्जा मंत्रियों के दो दिवसीय सम्मेलन की शुरुआत करते हुए केन्द्रीय बिजली मंत्री आरके सिंह ने कहा कि हर घर में बिजली कनेक्शन पहुंच गई हैं।
महज 16 महीने में 2.66 करोड घरो में बिजली कनेक्शन दिए गए हैं ।इतने कम समय में ऐसा दुनिया में कहीं नहीं हुआ है।
हालाकि दावा बहुत होता है पर इन दावों की हकीकत से तभी वाकिफ हो सकते है जब हम लोगो के पास जाकर देखे |
उन्होंने ये भी कहा कि सरकार जो नई टैरिफ नीति लाने वाली है, उसमें हर घर में 24 घंटे बिजली देने को कहा गया है।साथ ही अगर कहीं बिना वजह पावर कट होता है तो बिजली वितरण कंपनी (डिसकाॅम) पर जुर्माना लगेगा, जिसका वितरण ग्राहकों में होगा।
इस नीति को मंजूरी के लिए कैबिनेट के पास भेजा गया है। बिजली मंत्री आरके सिंह ने कहा कि सभी कृषि पंपों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगेगा, जो ग्रिड से जुडेगे। वहां बनने वाली सोलर बिजली से उनका पंप चलेगा और अतिरिक्त बिजली ग्रिड को दी जाएगी।