बिहार में 18+ वयस्कों का दिल में छेद का इलाज जल्द

Update: 2025-02-14 04:15 GMT


बिहार सरकार और प्रशांति मेडिकल सर्विसेज एंड रिसर्च फाउंडेशन, अहमदाबाद के बीच बाल हृदय योजना के तहत द्विपक्षीय समझौता ज्ञापन (एमओयू) का नवीनीकरण हुआ। यह एमओयू स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की अध्यक्षता में हुआ। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि अब तक 1828 बच्चों का दिल में छेद का सफल ऑपरेशन किया जा चुका है, जिसमें से 1391 बच्चों का ऑपरेशन अहमदाबाद के श्री सत्य साईं हृदय अस्पताल में हुआ।


मंत्री ने एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि शीघ्र ही 18 वर्ष से अधिक उम्र के दिल में छेद वाले वयस्कों का निःशुल्क इलाज भी अहमदाबाद के अस्पताल में शुरू किया जाएगा। इस प्रस्ताव को राज्य सरकार जल्द पारित करेगी।


बाल हृदय योजना के तहत, बच्चों के लिए निःशुल्क उपचार एवं शल्य चिकित्सा की सुविधा पटना के इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान और इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में दी जा रही है। इस योजना के तहत राज्य में 9 स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए गए हैं। मंत्री ने अहमदाबाद के अस्पताल की उन्नत सेवाओं की सराहना की और कहा कि यह योजना राज्य के जरूरतमंद बच्चों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।


इस अवसर पर सेवानिवृत न्यायमूर्ति एम आर साह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।






Similar News