एचएमपीवी को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

Update: 2025-01-08 04:51 GMT

देश में एचएमपीवी के मामले पाए जाने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो गई है। राज्य स्तर पर प्राप्त गाइडलाइन के आलोक में जिले में वायरस से निपटने के लिए तैयारी प्रारंभ कर दी गई है।

सिविल सर्जन डॉक्टर अजय कुमार सिंहा ने कहा कि इस वाइरस को लेकर अधिक पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है यह वाइरस केवल उन्हें लोगों के लिए खतरा उत्पन्न कर रही है जिनका रोग प्रतिरोधक क्षमता कम है। उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस की तरह इस वायरस से सुरक्षित रहने के लिए लोगों को सोशल डिस्टेंस एवं मास्क का उपयोग करना बुद्धिमानी है हालांकि अभी तक पूरे देश में दो ही मामले मिले हैं।

सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार बताया कि जैसे कि एचआईवी,एड्स, कैंसर, या अन्य प्रतिरक्षा प्रणाली संबंधी बीमारियों से पीड़ित लोगों को एचएमपीवी वायरस से खतरा हो सकता है। बच्चे या बुजुर्ग लोगों को भी एचएमपी भी वायरस से खतरा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है तथा सर्दी ,खांसी, बुखार से संबंधित सभी मामलों पर गहन जांच कर रही है।

बाईट:- सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार

Similar News