स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में एक रैली निकाली गयी
ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय (KMCLU), लखनऊ के फार्मेसी संकाय द्वारा माननीय कुलपति प्रो० अजय तनेजा के संरक्षण में 64 वें राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह (16–22 नवम्बर) का आगाज़ तीन दिवसीय “इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन ड्रग डिस्कवरी, डेवलपमेंट एंड ड्रग डिलीवरी (ICD5–2025)” के आयोजन के साथ किया गया। इस सम्मेलन में देश विदेश के जाने माने वैज्ञानिको ने पदार्पण किया जिसमें दवा अनुसंधान, नवाचार और नियामक विज्ञान पर व्यापक चर्चा हुई।
राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह के अंतर्गत प्रतिष्ठित फार्मासिस्ट एवं स्टेट ड्रग मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री वीर अंजनी सक्सेना जी का सम्मान उनके फार्मेसी जगत में किए विशिष्ट योगदान के लिए किया गया। सप्ताह के अंतिम दिवस में लोगो को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एक रैली निकाली गयी जिसका उद्घाटन डॉ नीरज शुक्ल ने हरि झंडी दिखा कर किया जिसमे फार्मेसी के छात्र - छात्राओं एवं शिक्षकों ने बढ़ -चढ़कर हिस्सा लिया।फार्मेसी संकाय की निदेशक प्रो शालिनी त्रिपाठी ने राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह को उत्साह पूर्वक मनाने के लिए छात्रों एवं शिक्षकों को आभार एवं धन्यवाद दिया। डीन प्रो चन्दना डे ने फार्मेसी संकाय को सफलता से सप्ताह के समापन पर शुभकामनाएं प्रेषित की।
फार्मेसी संकाय के डॉ ० शुभम रस्तोगी को मिला यंग रिसर्चर सम्मान
ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के कार्यरत शिक्षक डॉ ० शुभम रस्तोगी को “इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन ड्रग डिस्कवरी, डेवलपमेंट एंड ड्रग डिलीवरी (ICD5–2025)” में " यंग रिसर्चर " पुरस्कार से सम्मानित किया गया। डॉ. शुभम रस्तोगी को PHD-2 एंज़ाइम के सक्रियण पर किए गए उनके शोध कार्य के लिए मिला सम्मान भारत के कैंसर अनुसंधान क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। उनका अध्ययन, जिसमें PHD-2 सक्रियण को टिरापाज़ामीन के साथ संयोजित कर ट्यूमर की हाइपॉक्सिक परिस्थितियों में जीवित रहने की क्षमता को कमजोर करने की दिशा दिखाई गई है, स्तन कैंसर उपचार के लिए नई संभावनाएँ खोलता है।