बांग्लादेश की युवा टीम ने कमाल करते हुए युवा विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उसकी भिड़ंत खिताब के प्रबल दावेदार भारत से होगी।बांग्लादेश की टीम किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में पहली बार फाइनल में पहुंची है और इसका श्रेय वहां के लोगों को देना हुआ उन्होंने क्रिकेट को काफी ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया है।
बांग्लादेश की शेरनी टीम अभी तक किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में नहीं पहुंच सकी है ऐसे में बांग्लादेश क्रिकेट के लिए यह बहुत बड़ी बात है कि न्यूजीलैंड को हराकर उनकी युवा टीम पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में खेलेंगे।हालांकि भारत को चौकन्ना रहने की जरूरत है क्योंकि वक्त पड़ने पर बांग्लादेश की टीम किसी भी को चौका सकती है।